Reported By: Apurva Pathak
,अयोध्या। Ram Mandir Daan: भव्य-दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। राम लला को केवल एक माह के अभियान के दौरान करीब 3500 करोड़ का दान मिला है। इसके बाद से लगातार दान मिल रहा है। इसीलिए यह कहा जा सकता है कि बालक राम लला करीब 48 करोड़ की अकूत संपदा के मालिक हैं। दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ही रामलला को 317 करोड़ का दान मिला है और प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपए का दान प्रतिदिन मिल रहा है।
Ram Mandir Daan: श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राममंदिर निर्माण के दौरान ट्रस्ट की ओर से 45 दिनों का समर्पण निधि अभियान चलाया गया था। उस दौरान ही 10, 100 व 1000 रुपये की रसीद के माध्यम से भक्तों से निधि समर्पण लिया गया। देश के करीब 13 करोड़ परिवारों ने निधि समर्पित की थी। उस समय में 3500 करोड़ का दान मिला था। दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ही रामलला को 3़ 17 करोड़ का दान मिला है और प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये का दान प्रतिदिन मिल रहा है।