Ayodhya Rape Case Update

Ayodhya Rape Case Update : अयोध्या रेप केस में बड़ा खुलासा..! आरोपी सपा सांसद का करीबी, योगी के मंत्री ने कहा- ‘मिट्टी में मिला दिया जाएगा’

Ayodhya Rape Case Update : यह जो जगन अपराध है अमानवीय है समाज को और हम सबको शर्मिंदा करने वाला है। UP Crime News in Hindi

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date:  August 4, 2024 / 04:27 PM IST, Published Date : August 4, 2024/4:27 pm IST

Ayodhya Rape Case Update : अयोध्या। भदरसा गैंग रेप मामले की जांच करने पहुंचा भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता उसके परिवार के साथ डीएम और कप्तान से भी इस मामले पर फीड बैक लिया। पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर न सिर्फ हमला बोला बल्कि सीधे तौर पर कहा कि अपराधी की जो संपत्ति डिमोलिश की गई है उसके अलावा भी कई नगर पंचायत और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है उन सभी को डिमोलिश कर दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने सबसे बड़ी बात करते हुए कहा कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

read more : Nirahua Arrested in London : लंदन में गिरफ्तार हुए निरहुआ! विदेशी मेम के घर में किया ऐसा काम, आम्रपाली के पैरों तले खिसकी जमीन 

समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ नहीं अपराधी के साथ

Ayodhya Rape Case Update : यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह जो जगन अपराध है अमानवीय है समाज को और हम सबको शर्मिंदा करने वाला है। हम इसकी निंदा और भर्त्सना करते हैं दुखद यह है कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं डीएनए टेस्ट की बात कर रहे हैं इसका मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ नहीं अपराधी के साथ है। समाजवादियों ने अपने रूप को आखिर दिखा ही दिया है। देश की जनता देख रही है हमने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है कि एक भी अपराधी बचेगा नहीं। योगी की सरकार मिट्टी में मिलाकर दम लेगी समाजवादियों को जवाब देना होगा।

 

नरेंद्र कश्यप ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तीन सदस्य डेलिगेशन आज अयोध्या पहुंचा। जिसमें बाबूराम निषाद जी संगीता बलवंत जी और मैं खुद आए हैं हमने सबसे पहले जाकर पीड़िता के घर में जाकर उनका हाल-चाल जाना है पूरी घटना की जानकारी ली और उनकी समस्या को समझा उसके बाद अस्पताल जाकर पीड़ित बच्ची से मुलाकात की उसके साथ हुए जघन्य अपराध को समझा उसके बाद डीएम और कप्तान से इस बारेमें जानकारी दी।

 

मुजरिम समाजवादी पार्टी के सांसद का करीबी

आगे कहा कि सारे प्रदेश और देश ने देखा है कि इस घटना का मुख्य मुजरिम समाजवादी पार्टी के सांसद का करीबी है समाजवादी पार्टी का ऑफिस बेरर है। इसके बाद भी ना संसद में कुछ बोला ना सरकार ने कुछ बोला। इसका मतलब है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ न होकर अपराधी के साथ हैं मेरे ख्याल से समाजवादियों को शर्म करनी चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers