Home » Uttar Pradesh » Bangladesh Violence: Angry saints took out a protest march against the atrocities on Hindus in Bangladesh
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोशित संतों ने निकाला विरोध मार्च, कहा-‘अब ओम शांति नहीं ओम क्रांति का समय है’
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोशित संतों ने निकाला विरोध मार्च, कहा-'अब ओम शांति नहीं ओम क्रांति का समय है'
Publish Date - August 10, 2024 / 12:01 PM IST,
Updated On - August 10, 2024 / 12:04 PM IST
अयोध्या। Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू.मठ मंदिरो को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं को प्रताड़ित करने के विरोध में अयोध्या के साधु संतो और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर के प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। अयोध्या के राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालकर हिंदुओं को जागरूकता संदेश दिया गया। इसी के साथ यह चेतावनी भी दी गई कि, अगर हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार नहीं रुकेगा तो फिर हिंदुस्तान में भी रोहिंग्या मुसलमान को नहीं रहने देंगे।
दरअसल, बांग्लादेश में हमारे मंदिरों को तोड़ा जा रहा है अत्याचार हो रहा है जिसे अब हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह हमारे हिंदुओं को मारेंगे तो हम भी इन रहने वाले रोहंगिया मुसलमान को मार कर भगाएंगे। इसके साथ ही कहा कि, अब ओम शांति नहीं ओम क्रांति का समय है अगर वह हमारे साथ बदले की भावना से जिएंगे, तो हम भी उनके साथ वही हर्ष करेंगे। अभी याचना नहीं रण होगा युद्ध महा भीषण होगा।
Bangladesh Violence : विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या के साधु संतों ने मार्च निकाला है जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। मठ मंदिर तोड़े जा रहे हैं। विरोध में बांग्लादेशी होश में आओ नहीं तो हिंदुस्तान में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ में भी हम ऐसा व्यवहार करेंगे। दिगंबर अखाड़ा निर्मोही अखाड़ा और निवाड़ी अखाड़ा तीनों साथ में है और देश के साधु संतों से भी अपील करते हैं कि सब लोग अब सड़क पर आए और मुंह तोड़कर जवाब दें जिस प्रकार से वहां पर हिंदुओं को मारा जा रहा है उसी प्रकार से हिंदुस्तान में भी रोहंगिया मुसलमान को नहीं रहने देंगे।