Ayodhya Economy: राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या की अर्थव्यवस्था को लगे पंख, GDP में हुई जबरदस्त वृद्धि, बड़ी संख्या में लोगों को मिला रोजगार

Ayodhya Economy: राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या की अर्थव्यवस्था को लगे पंख, GDP में हुई जबरदस्त वृद्धि, बड़ी संख्या में लोगों को मिला रोजगार

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 10:56 AM IST

Ayodhya Economy: अयोध्या। अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी को मनाई जा रही है। बता दें कि, पिछले साल रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा रही है। इस खास मौके पर पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। देशभर में लोग अपने घर और मंदिर भी सजा रहे हैं। जब से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है, उसके बाद से देशभर से रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं। जिससे  न सिर्फ अयोध्या का भूगोल बदला है, बल्कि अर्थतंत्र भी बदला है।

Read More: PM Modi on Ram Mandir Anniversary: ‘ये नए कालचक्र का उद्गम..’ पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो 

अयोध्या की जीडीपी में 2% की वृद्धि

बता दें कि, सिर्फ मेलों पर निर्भर रहने वाली अयोध्या की अर्थव्यवस्था को पंख लग गए हैं। राम मंदिर सिर्फ आस्था ही नहीं, अयोध्या की अर्थव्यवस्था भी है। राममंदिर से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है। इससे अयोध्या की जीडीपी में 2% की वृद्धि हुई है। मंदिर निर्माण से जहां होटल, होम स्टे के कारोबार को पंख लगे हैं वहीं छोटे-छोटे धंधे भी फल-फूल रहे हैं। रामलला की फोटो, लॉकेट, पेन, पानी की बोतल, माथे पर चंदन लगाकर लोग रोजाना 500 से लेकर 1,000 रुपये तक कमा रहे हैं। छोटे दुकानदारों की आय चार गुना हो गई है। पूजा सामग्री, फूल और हनुमानगढ़ी के प्रसाद विक्रेताओं की आय चार गुना तक बढ़ी है।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha Wishes: ‘सखी मंगल गाओ री, रामलला के आने की खुशियां मनाओ री..’ राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश 

पहले मेले पर निर्भर थी अयोध्या की अर्थव्यवस्था

बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या में होने वाले पारंपरिक मेले सावन मेला, रामनवमी मेला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 14 कोसी व 5 कोसी परिक्रमा, हनुमान जयंती व सूरजकुंड मेला इत्यादि मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, जिनके माध्यम से अयोध्या की अर्थव्यवस्था को बल मिलता रहा है। लेकिन, जब से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर गर्भगृह में रामलला विराजे हैं तब से देश-विदेश से लाखों की संख्या में रामभक्त व श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, जिसका सीधा और सकारात्मक प्रभाव अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ कब मनाई जा रही है?

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 2025 में मनाई जा रही है। यह उत्सव 13 जनवरी से तीन दिन तक अयोध्या में विशेष कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा।

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या की जीडीपी में कितनी वृद्धि हुई है?

अयोध्या की जीडीपी में 2% की वृद्धि हुई है।

राम मंदिर निर्माण से छोटे दुकानदारों से दुकानदारों को कितना लाभ मिल रहा?

छोटे दुकानदारों की आय चार गुना हो गई है। पूजा सामग्री, फूल और हनुमानगढ़ी के प्रसाद विक्रेताओं की आय चार गुना तक बढ़ी है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कौन से प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में विशेष पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संत-महात्माओं और भक्तों द्वारा इस मौके पर मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा की जा रही है, और अयोध्या को विशेष रूप से सजाया गया है।