Reported By: Apurva Pathak
,Juhu Chowpatty in Ayodhya: अयोध्या। समुद्र के किनारे मुंबई समेत अलग-अलग स्थान पर अपने चौपाटी जरूर देखी होगी। अब उसी की तर्ज पर श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में भी सरयू के किनारे चौपाटी विकसित की जाएगी। यानि आस्था के पथ पर चलते हुए जब लोग अयोध्या पहुंचेंगे तो न सिर्फ अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे बल्कि सरयू में डुबकी लगाने के साथ चौपाटी पर मनोरंजन के साथ सुकून के कुछ पल भी बिता सकेंगे। बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं, अब चौपाटी बनाने का फैसला लिया गया है।
सरयू तट पर बनेगी चौपाटी
सरयू के किनारे मंदिरों के किनारे बनी राम की पैड़ी को चौपाटी के रूप में परिवर्तित करने की तैयारी है। इसमें चौपाटी की तरह दुकान बनाकर फीडिंग एरिया के रूप में तैयार किया जाएगा। इस फूडिंग एरिया में 84 स्थाई और अस्थाई दोनों तरह की दुकाने और रेस्टोरेंट होंगे। सरयू किनारे लोग रुककर वहां आरती देख सकें और बोटिंग का आनंद के सकें, इसलिए चौपाटी में खाने-पीने की सुविधा देने की तैयारी है। इससे मंदिर दर्शन के बाद भी लोग अयोध्या में ठहर सकेंगे। इन दुकानों पर अयोध्या और आस पास के क्षेत्र के खास स्वाद के साथ स्ट्रीट फूड के स्टॉल भी होंगे। साथ ही दूसरे प्रदेशों के व्यंजन भी होंगे।
4.65 करोड़ की परियोजना को दी मंजूरी
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इस पूरी योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया है। इसके बाद 4.65 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। यह परियोजना अयोध्या को आध्यात्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की सोच का एक हिस्सा है। चौपाटी की सजावट और वहां स्वच्छता के पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। राम की पैड़ी पर कुछ जगह ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे, जिससे लोग यहां बैठकर कुछ वक्त सरयू तट पर बिता सकें।
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
8 hours ago