Ayodhya Ramnavmi 2024: राम मंदिर की पहली रामनवमी होगी बेहद खास, एक साथ पहुंचेंगे 25 लाख भक्त, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम |

Ayodhya Ramnavmi 2024: राम मंदिर की पहली रामनवमी होगी बेहद खास, एक साथ पहुंचेंगे 25 लाख भक्त, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ayodhya Ramnavmi 2024: राम मंदिर की पहली रामनवमी होगी बेहद खास, एक साथ पहुंचेंगे 25 लाख भक्त, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2024 / 02:34 PM IST
,
Published Date: April 14, 2024 2:34 pm IST

अयोध्या।Ayodhya Ramnavmi 2024: राम नवमी में सिर्फ दो दिन बचे हैं। राम मंदिर की यह पहली राम नवमी होगी। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं 16 अप्रैल की आधी रात से शुरू होने वाले रामनवमी समारोह के लिए अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे लंबी शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। साथ हीचीफ सेक्रेटरी डी एस मिश्रा ने कहा कि सरकार लगभग 25 लाख भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More: Balrampur News: मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है ये गांव, आजादी के कई सालों बाद भी नहीं हुआ अब तक कोई विकास 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी मुख्य क्षेत्रों में एम्बुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया गया है, जबकि सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने कहा कि 12 स्थानों पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं और उन्हें सभी आवश्यक दवाओं और सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

Read More: PM Modi in Narmadapuram : ‘आग देश में नहीं बल्कि इनके’..! नर्मदापुरम में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस को लपेटे में लेकर साधा निशाना 

Ayodhya Ramnavmi 2024: वहीं भीड़ की नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं और पार्किंग क्षेत्रों में मंदिर के गर्भ गृह से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वहीं सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पूरे क्षेत्र का सीसीटीवी कवरेज चौबीसों घंटे किया जाएगा।  इनका उपयोग श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नजर रखने, यातायात नियंत्रण और भीड़ के आकलन के लिए किया जाना चाहिए।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 
Flowers