Ramlala Darshan Time in Navratri |Ayodhya Ram Mandir

Ramlala Darshan Time in Navratri: नवरात्रि पर अयोध्या जा रहे भक्तों के लिए जरूरी सूचना, बदला गया रामलला के दर्शन का समय

Ramlala Darshan Time in Navratri: नवरात्रि पर अयोध्या जा रहे भक्तों के लिए जरूरी सूचना, बदला गया रामलला के दर्शन का समय

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date: October 3, 2024 / 02:46 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 2:46 pm IST

Ramlala Darshan Time in Navratri: अयोध्या। आज यानि 3 अक्टूबर गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में माता के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। इस बीच माता के भक्त व्रत रखथे हैं और माता के मंदिरों में दर्शन करने भी पहुंचते हैं। ऐसे में बात करें राम जन्म भूमि की तो यहां मंदिर में रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। अगर आप भी अगर आप भी अयोध्या जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

Read More: Maa Bamleshwari Darshan Yatra: मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए विशेष सुविधा, श्रद्धालुओं की बस को सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी 

Ayodhya Ram Mandir Darshan ka Samay

राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन अवधि बदली

बता दें कि, यह बदलाव नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू होगा। मुख्य रूप से यह बदलाव मंगला आरती और दर्शन अवधि को लेकर हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन प्रातः 4:30 से 4: 40 तक मंगला आरती होगी । इसके बाद पट बंद हो जाएंगे और राम लला का अभिषेक श्रृंगार होगा। सुबह 6:30 श्रृंगार आरती होगी। सुबह 7:00 से दर्शन शुरू होगा जो 9:00 तक चलेगा । 9:00 बजे एक बार फिर मंदिर के पट बंद होंगे और अगले 5 मिनट तक राम लला को भोग लगाया जाएगा।

Read More: Koumari Shaktipeeth in Chhattisgarh: भोलेनाथ ने किया था छत्तीसगढ़ की ‘कौमारी शक्तिपीठ’ का नामकरण, 11 वीं शताब्दी में राजा रत्नदेव ने कराया था निर्माण, दर्शन से ही कुंवारी कन्याओं को मिलता है मनचाहा वर

सुबह 9:05 पर फिर मंदिर के पट खुलेंगे और 11:45 तक दर्शन हो सकेंगे। 11:45 से 12:00 तक रामलला को राजभोग के लिए एक बार फिर पट बंद होगा और 12:00 बजे दर्शन आरती होगी। 12:15 से फिर दर्शनार्थ 12:30 तक दर्शन कर सकेंगे। 12:30 से 1:30 तक रामलला विश्राम करेंगे और पट बंद रहेंगे। 1:30 से 4:00 तक दर्शनार्थ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद मंदिर 5 मिनट के लिए फिर बंद होगा।

Read More: Baghpat Hit and Run Case : हिंट एंड रन का नया मामला आया सामने.. थार चालक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी से कुचलकर छीन ली सांसें 

शाम को 4 बजे से कर सकेंगे दर्शन

4:05 से 6:45 तक फिर से दर्शन शुरू होगा । 6:45 से 7:00 बजे तक 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे इस समय भोग लगाया जाएगा । शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी । शाम 7:00 से 8:30 तक लगातार दर्शन होगा । 9:00 बजे से दर्शनार्थियों का मंदिर में रवेश बंद हो जाएगा । 9:30 पर भगवान के भोग के बाद शयन आरती होगी और 9:45 रामलला के शयन के लिए मंदिर का पट बंद हो जाएगा।

Read More: Palak Sindhwani Quit TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से खत्म हुआ सोनू का सफर, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, जो बदलाव हुआ है वह ट्रस्ट के द्वारा सार्वजनिक कर दिया गया है। मुझे लगता है सभी तक जानकारी पहुंच गई है। अखबारों में भी छप गया है। अब शिशिर आने वाली है तो निश्चित रूप से नवरात्रों से समय का परिवर्तन होता है। जब गर्मी की ऋतु आती है तो चैत्र के नवरात्र होते हैं समय का बदलाव होता है। अब यह जाड़े की नवरात्रि आ रही है दिन छोटा हो जाएगा तो उसी हिसाब से आधे घंटे का परिवर्तन किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers