Ayodhya News: थानेदार की कुर्सी पर बैठा बन्दर, हनुमान जी का स्वरूप मानकार पुलिस अधिकारी ने भी किया सैल्यूट,आप भी देंखें तस्वीर

Ayodhya News: थानेदार की कुर्सी पर बैठा बन्दर, हनुमान जी का स्वरूप मानकार पुलिस अधिकारी ने भी किया सैल्यूट,आप भी देंखें तस्वीर

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 03:26 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 03:26 PM IST

अयोध्या।Ayodhya News: आज कल सोशल मीडिया में कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता रहता है,जिसे लोग भी पसंद करते हैं और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। वहीं इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है और चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी एक बंदर को सलामी देते हैं। इस तस्वीर को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और सभी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Read More: Today News and LIVE Update 16 August: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर होगा तारीखों का ऐलान 

दरअसल, कल पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ था। जहां एक ओर जगह-जगह हुए ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई वहीं इस बीच दूसरी ओर राम नगरी अयोध्या से भी एक तस्वीर सामने आई जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यहां  एसएचओ देवेंद्र कुमार की कुर्सी पर एक बंदर आकर बैठ गया। बंदर बड़े ही प्यार से उनकी तरफ निहारता है। वहीं एसएचओ साहब भी उसकी तरफ देखते हैं और कुर्सी पर बैठे बंदर को सलामी देते हैं। वहीं यह तस्वीर यह दिखाती है कि कैसे जानवरों के साथ हमारे संबंध कभी-कभी बेहद खास और अनोखे हो सकते हैं। वहीं उनका मन बंदर को सलामी देने का करता है। वो बंदर को सैल्यूट करते हैं। बस उसी समय की एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Read More: Sexy Hot Video : बारिश में भीगते हुए देसी भाभी ने बनाई रील, जमकर फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, भीगा बदन देख आहें भरने लगे फैंस 

Ayodhya News: बता दें कि, थाना राम जन्मभूमि के एसएचओ देवेंद्र पांडे ने बताया कि, आज सुबह थाने में झंडा फहराने के बाद जब, हम अपनी कुर्सी पर आते हैं तो एक बंदर पहले से बैठा हुआ नजर आया। हालांकि, धार्मिक मान्यता के मुताबिक, अयोध्या में बंदरों को पवन पुत्र का स्वरूप माना जाता है और इनकी पूजा आराधना की जाती है। ऐसे में पवन पुत्र हनुमान को देखकर हमने प्रणाम किया और उनको सलामी भी दी। इतना ही नहीं देवेंद्र पांडे ने अपने आप को हनुमान का भक्त भी बताया और कहा कि यह प्रभु की माया है कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पवन पुत्र हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।