Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Hanuman Garhi Darshan Timing Change
Ayodhya Hanuman Garhi Darshan Timing Change : अयोध्या। रामनवमी पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना को देखते हुए हनुमानगढ़ी के दर्शन अवधि में भी बदलाव किया गया है। यह बदलाव 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान लगभग 5 घंटे की अतिरिक्त आवाद ही हनुमानगढ़ी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी। जिससे वह सुगमता से दर्शन कर सके और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हम आपको बताते हैं कि हनुमानगढ़ी में दर्शन की नई समयावधि क्या है और कितने समय अब आप संकट मोचन के दर्शन कर सकेंगे।
हनुमानगढ़ी में दर्शन की जो नई समय सारणी जारी की गई है उसमें सबसे बड़ा बदलाव रामनवमी के दिन यानि 17 अप्रैल को दिखाई देता है। इस दिन दर्शन अवधि में सबसे अधिक समय दिया गया है और दर्शन अवधि में यह बढ़ोत्तरी राम जन्म के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए किया गया है। 15, 16 और 18अप्रैल को दर्शन अवधि एक समान है। प्रातः 3:00 से 4:00 तक हनुमान जी कीपूजा अर्चना और श्रृंगार आरती होगी। 4:00 के बाद दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति होगी। दोपहर 12 बजे से 12.20 तक हनुमान जी की पूजा और आरती के लिए दर्शन रोका जाएगा।
इसी तरह सायंकाल 3 बजे से 3.20 तक और रात्रि 10 बजे से 10.30 बजे तक हनुमान जी की पूजा औरआरती के लिए दर्शन बंद होगा। जबकि 1130 बजे शयन आरती के बाद हनुमान जी को रात्रि विश्राम कराया जाएगा और मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। जबकि रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को दर्शन अवधि इस प्रकार होगी। प्रातः 2:30 से 3:30 तक हनुमान जी की पूजा अर्चना और श्रृंगार आरती होगी। 3:30 से दर्शनार्थियों का दर्शन शुरू हो जाएगा। बीच में 11:45 से 12:20 तक और स्वयं 3:00 बजे से 3:20 तक और 10:00 से कर 10:30 तक पूजा और आरती के लिए मंदिर बंद रहेगा। हनुमान जी की शयन आरती के बाद 11.30 पर मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे।