Ayodhya Ram Mandir: अखिल भारतीय मांग समाज ने राम लला के लिए दान किए चांदी की झाडू, मंदिर के गर्भ गृह की सफाई में होगा इस्तेमाल

Ayodhya Ram Mandir: अखिल भारतीय मांग समाज ने राम लला के लिए दान किए चांदी की झाडू, मंदिर के गर्भ गृह की सफाई में होगा इस्तेमाल

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 11:18 AM IST

Ayodhya Ram Mandir: बीते दिनों यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ। जहां कई दिग्गज कलाकार नेता मंत्री सहित बॉलीबुड के कई सितारे शामिल हुए। राम लला की इस प्राण प्रतिष्ठा के  लिए देशभर से लोगों ने दान दिए। इसी कड़ी में अखिल भारतीय मांग समाज की ओर से श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है। साथ ही यह अनुरोध किया है कि इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए।

Read More: Ram Mandir Daan: भगवान राम के लिए भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, करीब 48 करोड़ संपदा के मालिक है राम लला, हर रोज मिल रहा इतने लाख का दान

Ayodhya Ram Mandir: बता दें कि इस चांदी की झाड़ू का वजन 1.751 किलोग्राम है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल विराजमान हो गए हैं जहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही हर रोज लाखों के दान भी किए जा रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp