Jadoo Samagam 2024: अयोध्या में लगेगा दुनिया के नामचीन जादूगरों का जमावड़ा, रामलला के दरबार में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन, बनेगा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Famous Magicians conference in Ayodhya: अयोध्या में लगेगा दुनिया के नामचीन जादूगरों का जमावड़ा, रामलला के दरबार में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 10:12 AM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 10:12 AM IST

Magicians conference in Ayodhya: अयोध्या। अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरे देश के राम भक्त बालक राम का दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। कोई अपना संकल्प की सिद्धि को पूरा करने के लिए अयोध्या आता है तो कोई 500 वर्ष बाद विराजमान प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या आता है। इसी कड़ी में अब धर्म नगरी अयोध्या में देश-विदेश के जादूगरों का जमावड़ा भी देखने को मिलेगा। रामनगरी में 13 अथवा 14 जुलाई को देश-विदेश के जादूगरों का समागम होने जा रहा है, जिसमें लगभग 225 जादूगर अयोध्या में जादू कला का प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं रामलला के दरबार में सभी जादूगर हाजिरी लगाकर अपने जादू के माध्यम से श्री राम लिखा बैनर भी प्रकट करेंगे और विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगे।

Read more: AIIMS Raipur: एम्स अस्पताल में मरीज ने मचाया उत्पात, ASI और आरक्षक को चाकू मारकर किया घायल, जानें मामला… 

हालांकि आपको बताते चले अयोध्या में देश दुनिया के प्रसिद्ध जादूगरों का जमावड़ा होने जा रहा है जिसमें देश के कई राज्यों के जादूगर के साथ विदेश के जादूगर जिसमें नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका के जादूगर धर्मनगरी अयोध्या में बालक राम को अपना जादुई कला समर्पित करेंगे। जादू समागम का उद्घाटन 13 जुलाई को सुबह 9:00 बजे होगा। इस दौरान इंटरनेशनल टैलेंट जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी जो रिकॉर्ड बनने पर प्रमाण पत्र भी जारी करेगी।

अयोध्या पहुंचे जादूगर कुमार ने बताया कि देश-विदेश के नामचीन जादूगरों के अलावा नेपाल बांग्लादेश तथा श्रीलंका के जादूगर प्रभु राम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं और यहां पर सभी लोग एक साथ भगवान राम का दर्शन करेंगे। उसके बाद एक साथ लगभग 200 से ज्यादा जादूगर प्रभु राम के मंदिर के सामने अपने जादू का प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं अयोध्या धाम में जादू का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले जादू विषयक अंधविश्वास को दूर करना है।

Read more: Nepal Landslide: भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन के चलते 2 बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 60 से अधिक यात्री लापता… 

Magicians conference in Ayodhya: जादू कला को व्यावसायिक रूप से लिया जा सकता है। इससे रोजगार भी सृजित होंगे अयोध्या की धरती से सभी जादूगर यह मांग भी सरकार से करेंगे कि अन्य कलाओं की तरह जादू कला को भी ललित कला का स्तर प्रदान करें। इसके साथ ही 13 और 14 जुलाई को यहां पर देश-विदेश के जादूगर अपने जादू का कला दिखाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp