Ayodhya Airport: अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा CISF के हाथ, केंद्र ने दी मंजूरी, जानें कितने जवान होंगे तैनात..?

Security of Ayodhya airport is hands of CISF: भगवान राम की नगरी को गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ के हाथों सौंप दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 01:42 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 01:42 PM IST

Ayodhya Airport: नई दिल्ली। रामभक्तों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। भगवान राम की नगरी को गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ के हाथों सौंप दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो संभालेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दी।

Read more: MP Sant Shakti Aandolan: राम मंदिर पर 2 धड़ों में बटा संत समाज, एमपी में शुरू होने जा रहा ‘संत शक्ति आंदोलन ‘ 

उन्होंने कहा कि बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और सुविधा की परिधि को सुरक्षित करेगा, जैसा कि अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की समीक्षा में हवाई अड्डे के लिए सीआईएसएफ द्वारा प्रदान किए गए पेशेवर सुरक्षा कवर की सिफारिश की गई है।

Read more: Ram Mandir Golden gate: रामलला के गर्भगृह में लगा सोने का पहला दरवाजा, सामने आई पहली तस्वीर 

Ayodhya Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल कहा था कि हवाई अड्डे की क्षमता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। पहले चरण में, हवाई अड्डा 65,000 वर्ग फुट में फैला होगा। इसकी क्षमता हर घंटे दो से तीन उड़ानें संभालने की होगी। 2,200 मीटर लंबा रनवे बनाने का काम चल रहा है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें