अयोध्याः Ayodhya Airport अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने पीएम मोदी ने कल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की पहली पूजा की। इस मौके पर पूरा देश दिवाली का त्यौहार मनाया। अयोध्या में बने सबसे नए एयरपोर्ट ने एक ही दिन में रिकॉर्ड बना लिया। राममंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को एयरपोर्ट से 100 से अधिक चार्टर्ड विमानों की आवाजाही हुई। जिसमें 7000 से अधिक लोग आए थे।
Ayodhya Airport प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी ने मेहमानों के आने को लेकर बताया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं।
आपको बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट पर रविवार को 60 विमान आए थे। जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के दिन 26 चाटर्ड विमान उतरे। मेहमानों को उतराने के बाद विमान को पार्क के लिए आसपास के एयपोर्ट पर उतारा गया।
आपको बता दें कि अयोध्या में विमानों को पार्किंग नहीं दी गई, जिसके बाद आसपास के एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क किया गया। जदीकी एयरपोर्ट जैसे लखनऊ, फुर्सतगंज, वाराणसी, गोरखपुर, देहरादून, कुशीनगर के लिए रवाना हो जाना था।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद अतिथियों ने वापस जाना शुरू किया। ऐसे में जो चाटर्ड विमान एक दिन पहले अतिथियों को छोड़कर गए थे, वे उनको लेने वापस आए। आज जो चाटर्ड आए थे वे भी आए। ऐसे में कुल उड़ानें 170 के करीब पहुंच गईं। एयरपोर्ट अथारिटी, एटीसी और सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के अधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक एयरपोर्ट पर डटे रहे।