Ayodhya Ram Mandir work update : अयोध्या। देश के हिंदुओं अब इसी इंतजार में बैठे हैं कि कब राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो और राम लाल विराजमान हो। अगले माह के अंत तक रामजन्मभूमि परिसर रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार होगा। ये दिन हिंदुओं के लिए दूसरी दिवाली जैसा होगा। इस दिन पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं अयोध्या में साधु संतों को जमावड़ा लगेगा। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। (21.11) pic.twitter.com/CbsYxfXiFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
Ayodhya Ram Mandir work update : रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॅा.अनिल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन का ब्योरा पत्रकारों को दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी के लक्ष्य का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंदिर के भूतल का निर्माण पहले ही हो चुका है। गत माह से भूतल में लगे 170 स्तंभों पर मूर्तियां उत्कीर्ण की जा रही हैं।
#WATCH अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, “…मंदिर निर्माण में जो लक्ष्य लिया गया था उसमें लगभग 80 फ़ीसदी कार्य हो चुका है…70 खंभों पर मूर्तिकारी का काम होना है, जिसमें ऊपरी हिस्से का काम हो चुका है, नीचे का काम होना बाकी है वह भी समय… pic.twitter.com/qdxdLFCont
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
डॅा.मिश्र ने बताया कि परिसर में 33 केवीए के विद्युत सब स्टेशन का इंस्टालेशन किया जा रहा है। 15 दिन में पावर कार्पोरेशन कनेक्शन दे देगा और 20 दिसंबर तक पूरे परिसर का विद्युतीकरण संभव होगा। डॅा.मिश्र ने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सुबह 9:30 बजे से सायं पांच बजे तक कार्यदायी संस्था एलएंडटी एवं टीसीई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हो चुके कार्यों की समीक्षा के साथ भावी कार्य योजना पर मंथन किया।
खबर उपचुनाव उप्र मतगणना परिणाम पांच
59 mins agoखबर उपचुनाव उप्र मतगणना परिणाम चार
1 hour ago