लखनऊ: अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। उनके अलावा इस भव्य उदघाटन समारोह में न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से लोग शामिल होने अयोध्या पहुँच रहे है। भगवान् राम के इस सबसे बड़े मंदिर के लोकार्पण में शामिल होने के लिए श्रीराममंदिर ट्रस्ट की तरफ से अति विशिष्ट, नेताओं और साधु संतो को आमंत्रण भेजा जा रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी ट्रस्ट ने सादर आमंत्रण भेजा है। सरकार अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन भी चलाने जा रही है जबकि विदेशी मेहमानों की अगुवाई के लिए श्रीराम एयरपोर्ट भी बनकर पूरी तरह तैयार है।
हालाँकि जिन आम लोगों को निमंत्रण नहीं मिला था उन्होंने भी इस समारोह में शामिल होने की पूरी तैयारी कर ली थी। आलम यह है कि आज अयोध्या के किसी भी होटल, लॉज में कमरा खाली नहीं है। लोगों ने अयोध्या नगरी जाने की योजना बनाते हुए पहले से ही अपनी बुकिंग कर ली थी।
वही अब खबर मिल रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे ‘बिन बुलाएं मेहमानों’ का यह सपना तोड़ दिया है। सीएम ने अयोध्या के होटल और लॉज की सभी सभी प्री-बुकिंग को रद्द कर दिया है। उन्होंने प्रशासन को किसी भी समस्या से बचने के लिए होटलों की सभी अग्रिम बुकिंग रद्द करने का निर्देश दिया है। जारी नए आदेश के मुताबिक लोकार्पण के दिन अयोध्या में केवल वहीं आएगा, जिनके पास राम मंदिर के समारोह का न्योता होगा। सिर्फ निमंत्रण पत्र और जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वहीं अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे।
गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोग…
3 hours agoउप्र : महिला के लापता होने के बाद दो समुदायों…
5 hours ago