अयोध्या: Ayodhya Gangrape Case उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के बाद आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईन खान के खिलाफ सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि आरोपी मोईन खान के ठिकानों पर कार्रवाई कर दी गई है। प्रशासन की टीम सुबह 11 बजे के बाद बुलडोजर के साथ भदरसा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची। जिसके बाद कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।
Ayodhya Gangrape Case आपको बता दें कि इससे पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चलने वाले बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को खाली करवाया गया। अयोध्या गैंगरेप केस में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आया था। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति खूब गरमाई रही है। अब बुलडोजर एक्शन का मामला गरमा गया है।
बता दें कि गैंग रेप का ये मामला जून 2024 का है। सपा नेता मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू ने मिलकर 12 साल की बच्ची के साथ गंदा काम किया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद आरोपी मोईन खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि मोईद खान समाजवादी पार्टी में नगर अध्यक्ष पर है। इसके साथ ही वह फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बेहद करीबी बताया जाता है।
VIDEO | #Ayodhya gangrape case: Local administration demolishes an ‘illegal’ shopping complex owned by the accused Moid Khan.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/0vdqUR0cZ6
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
उप्र : मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से…
3 hours ago