अयोध्या: Ayodhya Crime News उत्तर प्रदेश के राम नगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शराब दुकान के सेल्समैन से जमकर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि उधार में शराब नहीं देने से मनबढ़ों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन संदीप पाल के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया और उसके कपड़े भी फाड़े। देखते ही देखते शराब दुकान पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद हमलावारों ने मौके से फरार हो गए। अब पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है। सूचना के बाद पुलिस अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ayodhya Crime News वायरल हो रहे इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है और योगी सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। सपा ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘अयोध्या में सीएम योगी का कथित रामराज सबके सामने है, मुफ्त शराब न देने पर भूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों सहित ठेके में घुसकर सेल्समैन संदीप पाल को खूब पीटा। इन गुंडों की जाति सार्वजनिक रूप से सीएम कब बताएंगे और इन गुंडों के घर बुलडोजर कब चलाएंगे? और अयोध्या जैसे पावन नगरी में शराब के लिए मारपीट लूट गुंडई ही क्या योगी मॉडल है?’
आपको बता दें कि तीन दिन सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई तो पुुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। घायल सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है। घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अरवत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बुधवार की देर रात की है।
अयोध्या में सीएम योगी का कथित रामराज सबके सामने है👇
मुफ्त शराब न देने पर भूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों सहित ठेके में घुसकर सेल्समैन संदीप पाल को खूब पीटा
इन गुंडों की जाति सार्वजनिक रूप से सीएम कब बताएंगे और इन गुंडों के घर बुलडोजर कब चलाएंगे ? और अयोध्या जैसे पावन नगरी में… pic.twitter.com/wCd0eFx1mC
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) August 24, 2024