कांवड़ यात्रा में अप्रिय घटना रोकने के लिए मुजफ्फरनगर में एटीएस के कमांडो तैनात

कांवड़ यात्रा में अप्रिय घटना रोकने के लिए मुजफ्फरनगर में एटीएस के कमांडो तैनात

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 03:47 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 03:47 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र) 27 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो भी तैनात किये गये हैं। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एसएसपी ने बताया कि और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), छह कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है।

भाषा सं आनन्द पारुल रंजन

रंजन