Atiq Ahmed Murder: पत्रकार बनकर आए थे अतीक के हत्यारे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, किया बड़ा खुलासा

Atiq Ahmed Murder Update: पत्रकार बनकर आए थे अतीक के हत्यारे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 11:11 AM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 11:11 AM IST

नई दिल्ली। Atiq Ahmed Murder : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से देश भर में हलचल मच गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस मामले में मीडिया लगातार कई बड़े खुलासे कर रही है। इस बीच बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपी घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद थे। बताया गया कि आरोपियों के हाथ में कैमरा और ID था। आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे। पुलिस ने घटनास्थल से हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा, कैमरा और आइडी को बरामद किया है।

Read More : CBI के सामने सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी, घर से हुए रवाना, एजेंसी मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा

बता दें पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी एवं अरुण के रूप में की गई है। पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि गोली लगने से सिपाही मान सिंह भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Atiq Ahmed Murder: ऐसे दिया वारदात को अंजाम

अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मार कर हत्या का वीडियो भी सामने आया गया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से उसकी हत्या की गई है। बता दें कि बीते दिन उसके बेटे असद को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। अभी उसके दफन करने को लेकर एक दिन ही हुआ था कि अतीक अहमद की भी हत्या कर दी गई है।

Read More : इस वजह से अतीक और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का कबूलनामा

Atiq Ahmed Murder : हमलावरों ने बहुत ही करीब से कनपटी पर फायर किया जिसके बाद वहीं पर दोनो भाई ढेर हो गए। मेडिकल कॉलेज के पास ही गोली मारी गई है। अतीक अहमद पूर्व सांसद रहा है और अशरफ पूर्व विधायक रहा है। अतीक अहमद को बीते दिनों एक केस की सुनवाई के लिए साबरमती जेल गुजरात से प्रयागराज लाया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक