Atiq ahmad murder case update : गोलीबारी हमले में मारे गए माफिया अतीक और अशरफ की डिटेकल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई हैं. इस पूरे हत्याकाण्ड की एसआईटी जांच हो रही है। एसआईटी ने अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान भी दर्ज किए हैं। एसआईटी चार डॉक्टरों के बयान दर्ज चुकी है। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने एसआईटी को बताया है कि अतीक और अशरफ के सिर और माथे पर गोली लगी थी। पहली गोली ही इनके लिए काफी घातक साबित हुई थी।
शादी से पहले दूल्हे के पिता ने किया ऐसा काम, कहा- हमारे यहां यही रिवाज है, फिर मुकर गया वादे से
Atiq ahmad murder case update : अतीक अहमद और अशरफ को 13 गोलियां लगी थीं। इनमें से 8 गोलियां अतीक और 5 अशरफ को मारी गई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि अतीक को इसके सिर से बीचो बीच गोली मारी गई थी। वहीं अशरफ को माथे के पास गोली मारी गई। इनके इसके बाद भी गोलियां मारी गई थी लेकिन पहली गोली में ही इनकी मौत हो चुकी थी। एसआईटी ने इस मामले में घटना के दौरान मौजूद रहे दो पुलिस कर्मियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
Rojgar Mission In UP : युवाओं को बड़ी सौगात देने…
2 hours agoआगरा के युवक ने लखनऊ के होटल में चार बहनों,…
3 hours agoउप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो…
3 hours ago