भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटीं अपर्णा, मुलायम से मिलकर लिया आशीर्वाद

भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटीं अपर्णा, मुलायम से मिलकर लिया आशीर्वाद

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लखनऊ, 21 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ लौटीं और अपने ससुर एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

पढ़ें- महिलाएं भले ही टॉल, डार्क और हैंडसम साथी के ख्वाब देखती हैं.. लेकिन शोध में छोटी हाइट के पुरुषों ने सबको चौंकाया 

अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की। अपर्णा ने ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।’’

पढ़ें- वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम हटेगा, प्रस्ताव को इस सरकार ने दी मंजूरी

अपर्णा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया। मैं आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सबने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।’’

पढ़ें- ट्रेन के पार्सल बोगी में फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश.. मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्ति

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गईं थीं। अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा था कि नेताजी (मुलायम) ने उन्हें (अपर्णा) समझाने की काफी कोशिश की थी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 7 मार्च से शुरू हो सकता है विधानसभा का बजट सत्र, फरवरी में जारी हो सकती है अधिसूचना

अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बारे में किए गए सवालों पर बुधवार को अखिलेश ने कहा था, ‘‘मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। इस बात की खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।’’