UP Crime:  सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह एक और मामला, पत्नी ने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर कराई हत्या, पूरा मामला जान उड़े जाएंगे होश

सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह एक और मामला, Another case like Saurabh Rajput murder case, wife got him killed by giving contract with the help of her lover

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 09:01 AM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 12:59 PM IST
UP Crime

UP Crime

औरैया: UP Crime उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है। औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: 90 रुपए से नीचे आया पेट्रोल-डीजल का रेट, नवरात्रि से पहले आम जनता के लिए आई राहत भरी खबर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

UP Crime सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।’ उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।’’

Read More : Ramadan Wish In Hindi: अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं, बढ़ जाएगी रमजान की ख़ुशी 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी। इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया।

Read More : Attempt To Rape A Woman In Train: बोगी में महिला से रेप की कोशिश, इज्जत बचाने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, हुआ ये हाल 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।