bjp mla up
लखनऊ। यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सिलसिला थमता नहीं दिखाई दे रहा है। गुरुवार को शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में अंकित तारीख के मुताबिक, वर्मा ने ये इस्तीफा दो दिन पहले लिखा था। मुकेश वर्मा ने कहा, ”स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। वह जो भी फैसला लेंगे हम उसका समर्थन करेंगे। आने वाले दिनों में और भी कई नेता हमारे साथ जुड़ेंगे।”
ये भी पढें: पांचवें एशेज टेस्ट में हैरिस बाहर, आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा करेंगे पारी का आगाज
मुकेश वर्मा ने यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्रदेव सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है, ”भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।”
मुकेश वर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता बताया और कहा, ”मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित, पीड़ितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं मैं उनके साथ हूं।” इसके पहले भाजपा के 6 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।
ये भी पढें: दक्षिण कोरिया में निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद मलबे में एक व्यक्ति के होने का पता चला
पिछले दो दिनों में मुकेश वर्मा इस्तीफा देने वाले 7वें विधायक है। इसके पहले, भाजपा के 6 नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था। बुधवार को भाजपा में दो विधायक शामिल भी हुए हैं। एक सपा और एक कांग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी को अलविदा कह भाजपा से नाता जोड़ लिया। कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सपा विधायक हरिओम यादव और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली। हरिओम सिंह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी भी हैं।
इसके पहले, पिछड़े समुदाय से आने वाले कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सरकार पर दलितों, शोषितों, वंचितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया। वहीं, एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर भाजपा को झटका दिया।