UP में एक और बड़ा एनकाउंटर, शातिर बदमाश को पुलिस ने किया ढेर, आरोपी पर हत्या-डकैती समेत 13 केस थे दर्ज

Accused Ghufran killed in encounter : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने शातिर बदमाश गुफरान को एनकाउंटर में ढेर कर

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 10:23 AM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 10:23 AM IST

लखनऊ : Criminal Ghufran killed in encounter : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक कई बड़े एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर में कई कुख्यात बदमाशों को ढेर किया गया है। इसी बीच प्रदेश से एक और बड़े एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। इस बार पुलिस ने एनकाउंटर में एक बड़े बदमाश को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, वायु सेना का प्लेन हुआ लैंड, स्वागत के लिए सीएम सहित कई दिग्गज मौजूद 

शातिर बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर

Criminal Ghufran killed in encounter :  मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने शातिर बदमाश गुफरान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गुफरान प्रतापगढ़ का था। उस पर प्रतापगढ़-सुल्तानपुर में हत्या, लूट, डकैती समेत 13 से ज्यादा केस दर्ज थे। पुलिस ने गुफरान पर 1 लाख 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक बदमाश गुफरान को गोली लगी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद (प्रतापगढ़) के तौर पर हुई। गुफरान पर 13 से ज्यादा केस दर्ज थे।

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेढ़ में ढेर हुआ कुख्यात आतंकवादी, एक जवान भी घायल

लूट की घटना में नहीं शामिल था गुफरान

Criminal Ghufran killed in encounter :  प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। इसमें गुफरान की भी पहचान हुई थी। इसके बाद से पुलिस की कई टीमें गुफरान की तलाश में जुटी थीं। गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज ने 1 लाख और सुल्तानपुर में 25000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया। गुफरान के पास से पुलिस ने कार्बाइन भी बरामद की है। इससे पहले पुलिस ने प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को झांसी में ढेर कर दिया था। अतीक के अलावा असद और गुलाम भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें