लखनऊ : UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ यूपी उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में 13 नंवबर को 10 सीटों में से 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव का अभी एलान नहीं किया गया है. वहीं 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजें सामने आएंगे।
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी चुनाव टल गया है।
UP By-Election 2024: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भाजपा के विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि, बिजनौर की मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान, प्रयागराज की फूलपुर सीट भाजपा के प्रवीन पटेल, गाजियाबद की सीट भाजपा के अतुल गर्ग, मिर्जापुर की मझवां विधान सभा सीट भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़े निषाद पार्टी के विनोद बिंद के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा के अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट सपा के विधायक रहे लालजी वर्मा, संभल की कुंदरकी सीट सपा के जियाउर्रहमान बर्क, मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिये गये इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है। इसी वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
5 hours ago