Major lapse in security of Hindon airbase: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन की सीमा से सटी कॉलोनी की एक दीवार में चार फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा देखा गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि कुछ संदिग्धों ने वायु सेना स्टेशन के अंदर कथित तौर पर घुसपैठ की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में वायु सेवा के हिंडन बेस की सीमा से सटी इकबाल कॉलोनी की एक दीवार में चार फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीतरी कंक्रीट की दीवार तक खोदे गए गड्ढे का निरीक्षण किया।
पटेल ने बताया कि वायु सेना के अधिकारियों ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी ने परिसर में घुसने के लिए सुरंग खोदने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों या किसी आतंकवादी संगठन द्वारा घुसपैठ के प्रयास की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: An unidentified four-foot ditch was found adjacent to the boundary wall of Hindan Air Force Base.
"On December 10, the locals informed the police that someone had dug a 4-foot pit near the outer boundary wall of Hindan Air Force Base. Police… pic.twitter.com/lZOVLjQdpL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 12, 2023
Major lapse in security of Hindon airbase: पटेल ने बताया कि फिलहाल गड्ढे को मिट्टी से अस्थायी रूप से भर दिया गया है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। गड्ढे के बारे में जानकारी होने पर आज उसे देखने के लिए जुटे कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यहां कई बार इस तरह की गतिविधियां हो चुकी हैं। दावा किया गया कि 90 के दशक के मध्य में परिसर के अंदर के बैंक से करीब 28 लाख रुपये की चोरी हुई थी। गौरतलब है कि हिंडन वायु सेना स्टेशन दिल्ली से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है। यह पश्चिमी वायु कमान के अंतर्गत आता है।