सोनभद्र (उप्र), 22 मार्च (भाषा) सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बता तीन महिलाओं से शादी करने और उनमें से एक के नाम पर लाखों रुपये बैंक से कर्ज लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि संत कबीर नगर की सहायक शिक्षिका किरण द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद राजन गहलोत के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
सिंह ने कहा, ‘‘तलाकशुदा किरण ने आरोप लगाया कि 2019 में उसकी मुलाकात राजन से हुई। उसने खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताया और यह भी बताया कि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है तथा कोई संतान भी नहीं है।’’
एएसपी ने बताया कि किरण और राजन ने 2022 में वाराणसी के एक मंदिर में शादी की और दो साल तक साथ रहे। इस दौरान राजन ने किरण को कथित तौर पर 42 लाख रुपये का कर्ज लेने के लिए राजी किया और कहा कि उसे घर बनाने के लिए इसकी जरूरत है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कर्ज लेने के कुछ दिनों बाद आरोपी ने बताया कि उसका स्थानांतरण ललितपुर हो गया है। पीड़िता उसे खोजते जब ललितपुर गई तो आबकारी विभाग में जाने पर उसे पता चला कि उस नाम का कोई कर्मचारी नहीं है।
एएसपी के अनुसार जांच में पता चला कि राजन 2014 में आंबेडकर नगर निवासी एक शिक्षिका सरिता से भी शादी कर चुका है तथा विवाह के बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ लेकिन कुछ दिनों के उपरांत विवाद हो गया जिसकी प्राथमिकी उक्त शिक्षिका ने 2016 में महिला थाना आंबेडकर नगर में दर्ज करवाई थी।
इस बीच, एक तीसरी महिला नीलिमा सिंह ने भी पुलिस से संपर्क किया और राजन पर गलत नौकरी की पृष्ठभूमि के आधार पर उससे शादी करने का आरोप लगाया।
एएसपी सिंह ने कहा, ‘‘तीनों महिलाओं ने आशंका जताई कि आरोपी ने अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की होगी।’’
उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)