अमरोहा: Goods train derailed on Delhi-Lucknow railway line, अमरोहा में दिल्ली—लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के बाद बाधित ट्रैक बाधित हो गया है। दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बंद हो गई है। जिसके कारण रेलवे ने दो दर्जन के करीब ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने में रेलवे के कर्मचारी लगे हुए हैं। बता दें कि अमरोहा रेलवे स्टेशन से करीब कुछ दूरी पर ही मालगाड़ी बेपटरी हुई है।
मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने से बड़ा हादसा होने से टला है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रास्ते में चल रही ट्रेनों को भी रोका गया है। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।
अमरोहा दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के मामले की जानकारी देते हुए ट्रेन के ड्राइवर का बयान सामने आया है। जिसने बताया कि घटना के वक्त इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हुए थे।
लखनऊ के बैंक में हुई लूट में शामिल दो आरोपी…
2 hours ago