शादी के कुछ दिन बाद बदली युवक की नीयत, नई नवेली दुल्हन को प्रेग्नेंट कर प्रेमिका संग हुआ फरार

patni ko chhodker premika sang bhaga pati : पहले तो युवक ने दिल्ली जाने का बहाना बनाया और इस तरह से घर से निकल गया। बाद में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका को लेकर के भाग गया है।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 11:22 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 11:27 PM IST

अमरोहा: patni ko chhodker premika sang bhaga pati  पुरुषों पर कई आरोप यूं ही नहीं लगता, कोई ना कोई वजह तो होती है। यूपी के अमरोहा में शादी के एक महीने बाद ही एक युवक की नियत बदल गई और युवक ने अपनी पत्नी को घर में छोड़कर एक प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पहले तो युवक ने दिल्ली जाने का बहाना बनाया और इस तरह से घर से निकल गया। बाद में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका को लेकर के भाग गया है।

इस बात की जानकारी जब दुल्हन के नव पत्नी की घर वालों को हुई। तो उन्होंने इस बात का विरोध जताया महिला के घर वालों ने पुलिस में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किसान ने अपनी बेटी की शादी 19 जून को गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में कृष्णा के साथ की।

read more; हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी! बेवजह लगाया गया था RSS पर बैन, 15 दिनों के भीतर सरकारी विभागों में दें संघ से बैन हटने की सूचना 

शादी के 1 महीने बाद पति काम करने के बहाने दिल्ली जाने की बात कह कर घर से निकल गया। लेकिन वापस नहीं आया। नव विवाहिता को जब इस बात की भनक लगी कि वह अपनी प्रेम का को लेकर फरार हो गया। तो उन्होंने इसका विरोध जताया । हालांकि ससुराल वाले लोगों ने उसे चुप रहने के लिए कहा। उसके साथ मारपीट भी की और घर से निकाल दिया। उसके बाद से पीड़िता अपने मायके में रहने लगी।

कुछ समय बाद ससुराल वाले समझौता करने के बहाने विवाहिता के घर आए। आरोप है कि यहां भी ₹200000 की मांग पूरी करने के विरोध पर मारपीट की गई। मारपीट में विवाहिता का गर्भ भी गिर गया। आरोप है उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने एसपी को इस बात की शिकायत दी है। प्रभारी अधिकारी पंकज ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

read more; हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी! बेवजह लगाया गया था RSS पर बैन, 15 दिनों के भीतर सरकारी विभागों में दें संघ से बैन हटने की सूचना 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp