अमरोहा (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक स्कूल वाहन पर, चेहरा ढक कर आये बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्वेताभ भास्कर ने बताया कि वैन चालक को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे और चालक सुरक्षित हैं।
सीओ ने बताया कि घटना के संबंध में गजरौला थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, स्कूल वैन में 28 बच्चे सवार थे।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार की सुबह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैला दी। दहशत के कारण चीखते-चिल्लाते हुए बच्चों ने सीटों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। स्कूल वैन चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाहन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और स्कूल प्रबंधन को पूरी घटना की जानकारी दी।
संबंधित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल, गजरौला के प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की।
भाषा सं आनन्द
मनीषा
मनीषा