अमेठी पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में ‘क्यूआर कोड’ आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की

अमेठी पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में ‘क्यूआर कोड’ आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 03:48 PM IST

अमेठी (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) अमेठी पुलिस ने जनसुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से अहम कदम उठाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ‘क्यूआर-कोड’ आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की है जिसके तहत प्रभावी तरीके से गश्त और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने कहा, ‘‘इस नयी व्यवस्था से हम ‘क्यूआर कोड’ के माध्यम से वास्तविक समय में पुलिस गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। अमेठी, गौरीगंज, तिलोई और मुसाफिरखाना तहसीलों में कुल 160 स्थानों को संवेदनशील स्थान के तौर पर चिह्नित किया गया है, जहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।’’

इस प्रणाली के तहत पुलिस अधिकारियों को इन चिह्नित संवदेनशील स्थान पर पहुंचने पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही वे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो जिला मुख्यालय नियंत्रण कक्ष और संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक के पास लोकेशन तथा अधिकारी के वहां पहुंचने के समय के संबंध में संदेश पहुंच जायेगा जो उस स्थान पर पुलिस मौजूदगी को प्रमाणित करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रणाली न केवल आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद करेगी बल्कि रात्रि गश्त की प्रभावशीलता में भी सुधार करेगी।’’

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी