लखनऊ, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की ।
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बिना नाम लिए सरकार पर तंज किया है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पीड़ित परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मनोज पांडेय की उपस्थिति में भेंट की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।’’
इस बीच, शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार पीड़ित परिवार के चार सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।
ऊंचाहार के विधायक और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अमेठी हत्याकांड में मारे गए चार लोगों के परिजनों की मुलाकात कराई।’’
विधायक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों से लगभग 30 मिनट की मुलाकात की और इस घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया। योगी ने परिजनों को पूरी तरह न्याय दिलाने और हर तरह की मदद किए जाने का आश्वासन दिया।”
पांडेय ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने परिवार को नियमानुसार मृतक आश्रित में एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने एवं सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जीविकोपार्जन के लिए भूमि आवंटित किए जाने एवं मुख्यमंत्री आवास सहित पूरे परिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने का भरोसा दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने पीड़ित पक्ष को विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती से सरकार और वह खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि दोषी के विरुद्ध कठोरता कार्रवाई की जाएगी।’’
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ‘एक्स’ खाते पर बिना किसी संदर्भ के एक पोस्ट किया ” फ़ोटो खिंचवाने से अगर समस्या हल हो रही है तो किसी फ़ोटोग्राफ़र को ही मंत्री बनवा दीजिए।”
यादव के इस पोस्ट को योगी के इस पोस्ट से ही जोड़कर देखा गया है।
बृहस्पतिवार को अमेठी के अहोरवा भवानी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों दृष्टि और सुनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा जफर दिलीप रंजन
रंजन