अमेठी (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो दिन पहले हुई मारपीट में घायल 65 वर्षीय दलित व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजा राम कोरी (65) जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मडवा गांव का रहने वाला था, उसने गांव में एक जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर सात अक्टूबर को विक्रेता से उसका झगड़ा हो गया था।
पुलिस ने कहा कि लाठी-डंडों से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए कोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया और बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (मुसाफिरखाना) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नियमों अनुसार शव का पोस्टमॉर्टम लखनऊ में होगा और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब