अमेठी में बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी में बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 10:53 AM IST

अमेठी (उप्र), 24 मार्च (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सहजीपुर हाल्ट के पास सोमवार को एक बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गूजीपुर गांव के निवासी भगौती दीन (80) का शव आज सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिला है। ट्रेन से कटने से शव क्षत-विक्षत हालत में था।

थाना संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल मनीषा

मनीषा