सुलतानपुर (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक पार्क में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलासदा शंकरपुर गांव में अराजक तत्वों ने बुधवार रात अम्बेडकर पार्क में लगी बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ दिया। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने मूर्ति का सिर गायब पाया।
उन्होंने बताया कि प्रतिमा खंडित किये जाने से नाराज लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी और वे दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया।
सूत्रों ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक करा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश