अंबेडकरनगर: Ladko Ko Bana Diya Kinnar जिले से दो युवकों को किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो युवकों का प्राइवेट पार्ट काटकर उन्हें किन्नर बना दिया गया। बताया जा रहा है कि अब दोनों को किन्नर बनाकर शादियों और अन्य कार्यक्रमों में नाच गाना कराया जाता है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Ladko Ko Bana Diya Kinnar मिली जानकारी के अनुसार मामला साल 2004 का है, जब पीड़ितों की मुलाकात किन्नर रेखा सिंह से हुई थी। बताया गया कि रेखा सिंह ने एक दिन प्रोग्राम करने के बहाने अपने घर बुलाया और खाने में दवा मिला कर दे दिया। इससे अजय बेहोश हो गया। अजय को जब होश आया तो वह रेखा के घर मे बेड पर पड़ा था, उसके गुप्तांग पर पट्टी बधी हुई थी। उसे बहुत दर्द हो रहा था।
रेखा सिंह ने काफी दिनों तक उसे अपने घर मे बंधक बनाए रखा। जब पट्टी हटी तो अजय को पता चला कि उसे किन्नर बना दिया गया है। रेखा सिंह ने दूसरे युवक दिलीप कुमार का भी लिंग कटवा कर उसे किन्नर बना दिया है। जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। युवकों के साथ घर के अंदर डंडे से पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों को पीटा जा रहा है।
अजय कुमार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। हंसवर पुलिस ने बताया कि जिले में दो लोगों को जबरन किन्नर बनाए जाने की शिकायत मिली है। युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी किन्नर कहां है? ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया था? इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी…
10 hours agoउप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
15 hours agoभक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
16 hours ago