Publish Date - March 28, 2025 / 07:40 AM IST,
Updated On - March 28, 2025 / 07:40 AM IST
Ad
Alvida Jumma Mubarak 2025 | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जुमा अलविदा की नमाज आज,
पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था,
उत्तर प्रदेश के शहरों में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,
लखनऊ: Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। आज रमजान के आखिरी जुमे की विशेष नमाज (अलविदा जुमे की नमाज) देशभर में अदा की जाएगी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, संभल, मेरठ समेत अन्य शहरों में इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि पारंपरिक रूप से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन सुरक्षा कारणों से लोगों को छतों पर इकट्ठा होने से रोका गया है। बुधवार को शांति समिति की बैठक में स्थानीय लोगों ने छतों पर नमाज अदा करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे अस्वीकार कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज में भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ईदगाह और मस्जिदों के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
अलविदा जुमे की नमाज क्या है और इसका महत्व क्या है?
अलविदा जुमे की नमाज रमजान के आखिरी शुक्रवार को अदा की जाती है। यह विशेष नमाज होती है, जिसे मुस्लिम समुदाय बेहद श्रद्धा और भावनात्मक रूप से जोड़कर देखता है।
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं?
यूपी में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, ड्रोन से निगरानी की जा रही है, फ्लैग मार्च किया गया है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
क्या छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई है?
नहीं, सुरक्षा कारणों से छतों पर एकत्र होकर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन ने बताया कि इससे हादसे की संभावना हो सकती है।
क्या सोशल मीडिया पर कोई विशेष निगरानी रखी जा रही है?
हाँ, प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए हुए है ताकि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को रोका जा सके।
किन शहरों में सबसे ज्यादा सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं?
संभल, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर और अन्य संवेदनशील जिलों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।