Allahabad High Court stays bulldozer action in Bahraich

Allahabad High Court on Bulldozer Action : बहराइच में होने वाली बुलडोजर कार्रवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 दिन में मांगा जवाब

Allahabad High Court on Bulldozer Action : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहराइच हिंसा के बाद होने वाले बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

Edited By :  
Modified Date: October 20, 2024 / 11:41 PM IST
,
Published Date: October 20, 2024 11:41 pm IST

लखनऊ : Allahabad High Court on Bulldozer Action : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहराइच हिंसा के बाद होने वाले बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने बहराइच के कुंदासर, महसी, नानपारा और महराजगंज रोड पर बने अवैध ढांचों को तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने रविवार को एक बड़ा आदेश जारी करते हुए प्रभावित लोगों को 15 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

इसके साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि इन जवाबों पर विचार करके उचित फैसला लिया जाए। लखनऊ बेंच के जस्टिस ए आर मसूदी और सुबोध विद्यर्थी की बेंच ने यह आदेश ‘एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स’ द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए पारित किया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी।

याचिका में आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए हैं। यह सुप्रीम कोर्ट के हाल के निर्देशों का उल्लंघन है, जिसमें बुलडोजर कार्रवाई पर पाबंदी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें : Raipur Crime News : नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजे और अफीम के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार 

सरकार के वकील ने याचिका को बताया निराधार

Allahabad High Court on Bulldozer Action : राज्य सरकार की तरफ से मुख्य स्थायी अधिवक्ता (CSC) शैलेंद्र कुमार सिंह ने याचिका को निराधार बताते हुए इसे बनाए रखने योग्य नहीं कहा। सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि तीन दिनों में जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करना अनुचित है। इस पर पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है कि सड़क के किनारे कितने मकान अधिकृत तरीके से बने हैं। अदालत ने निर्देश दिया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, वे 15 दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करें। इसके बाद संबंधित अधिकारी इस पर विचार करते हुए एक तार्किक और स्पष्ट निर्णय लें।

गौरतलब है कि बहाराइच जिले में राम गोपाल मिश्रा नाम के व्यक्ति की सांप्रदायिक तनाव के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके में 23 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिए गए थे, जिनमें से 20 मुस्लिम समुदाय से संबंधित थे। इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी ने महराजगंज क्षेत्र में 20-25 मकानों का निरीक्षण किया और माप ली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp