अमेठी (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश के लिए सोचने वाले और एकजुट होने वाले सभी लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में हैं।
अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आयीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संदेश दिया है कि एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे, उसे सभी समझते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी मानते हैं कि एकता सबसे बड़ी ताकत है और इसी वजह से पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के साथ खड़ा है।’’
योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर यादव ने कहा, ‘‘यह सच है कि जो लोग देश के लिए सोचते हैं और एकजुट होते हैं वे भाजपा के समर्थन में हैं और उसके साथ ही रहेंगे।’’
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा,‘‘जब विपक्ष जीतता है तो ईवीएम ठीक है लेकिन जब हारता है तो उस पर आरोप लगाया जाता है।’’
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हाल के चुनावों में जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। देश ने बता दिया है कि उसे प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी का नेतृत्व स्वीकार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।’’
यादव ने यहां गौरीगंज गेस्ट हाउस में महिलाओं के साथ अपराधों पर जन सुनवाई की।
इससे पहले यादव ने प्राथमिक विद्यालय और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की शिक्षा का स्तर जाना। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
भाषा सं. सलीम
राजकुमार
राजकुमार