All School Closed News : शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है वजह

All School Closed News : अयोध्या में 28 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में अयोध्या के

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 09:46 PM IST

अयोध्या : All School Closed News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते गुरूवार की शाम से लगातार जोरदार बारिश हो रहो है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते अयोध्या में 28 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में अयोध्या के शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार शाम को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana Rules: बदलने जा रहा है सुकन्या समृद्धि योजना का नियम.. बैंक जाकर कराना होगा ये जरूरी काम वरना आएगी समस्या..

गुरूवार शाम से हो रही बारिश

All School Closed News :  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के साथ-साथ 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। तूफानी बारिश की आशंका के चलते अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।

पिछले कुछ दिनों से अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर के कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, इसलिए लोग सावधानी बरत रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp