प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय से पूरी की जाए सभी तैयारियां: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय से पूरी की जाए सभी तैयारियां: मुख्यमंत्री
वाराणसी, तीन अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को समय से पूरा करने के बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर कुछ स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लेते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए।
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल राजा तालाब के मेहंदीगंज का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और अन्य सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके बाद हुई बैठक में वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने उन परियोजनाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिनका प्रधानमंत्री लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी।
बयान के अनुसार, अग्रवाल ने गो-तस्करी, अवैध ऑटो-ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन, लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान, सीसीटीवी निगरानी, ऑपरेशन चक्रव्यूह, पैदल एवं रात्रि गश्त, और साइबर अपराध समेत सभी अभियानों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हरिशचंद्र और मणिकर्णिका घाटों के कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने और बरसात से पहले इन कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए।
भाषा जफर नोमान
नोमान

Facebook



