पियक्कड़ कर लें अपना कोटा पूरा, इस दिन रहेंगी जिले की सभी शराब दुकानें बंद, आदेश जारी

All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day : मुजफ्फरनगर में गणतंत्र को शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 03:49 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 03:49 PM IST

All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day : मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब दुकानें और भांग की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। जिसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। उस दिन सभी ​मदिरा दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

read more : नागालैंड में चुनाव लड़ेगी यह बड़ी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष से ली उम्मीदवारों की सूची, 27 फरवरी को होना है मतदान

 

All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day : जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 40 के अधीन उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली , 1968 के नियम -13 ( ख ) एवं आबकारी नीति वर्ष 2022-23 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत निर्गत अनुज्ञापनों की निबन्धन एवं शर्ताे में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) के अवसर पर आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्ण दिवस बन्द रखे जाने का प्राविधान है।

read more : DCW की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ हुई छेड़छाड़, कार सवार बदमाशों ने घसीटा, की ये हरकत 

 

All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day : अतः जनपद मुजफ्फरनगर की समस्त देशी शराब , विदेशी मदिरा , बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन , मॉडल शॉप , भांग की दुकानों , एफ0एल0-6 / 7 बार अनुज्ञापन तथा डिनेचर्ड स्प्रिट के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन एफ0एल0-16 / 17 , मिथाईल अल्कोहल के एम0ए0-2 व एम0ए0-4 थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन दिनांक 26-01-2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण दिवस बन्द रखी जायेंगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें