मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरोली गांव में होने वाली चुनावी रैली शनिवार को रद्द कर दी गई। सपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है, जहां से सपा ने सुंबुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने संवाददाताओं से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘उनके (अखिलेश यादव) हेलीकॉप्टर को हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण रैली रद्द की गई।’
इस वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। नतीजतन, यादव का संबोधन सुनने के लिए एकत्र हुए सैकड़ों समर्थक निराश हो गए।
रैली रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि अखिलेश यादव मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 18 नवंबर को होने वाले रोड शो में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा के लिए समर्थन जुटाना है।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत