अखिलेश यादव का ‘पीडीए’ फर्जी : केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव का 'पीडीए' फर्जी : केशव प्रसाद मौर्य

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:11 PM IST

कन्नौज, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए नारे को फर्जी बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसका मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण मिलता है।

अखिलेश ने लोकसभा चुनाव से पहले पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारा दिया था और यह फॉर्मूला लोकसभा चुनाव में खूब हिट रहा था।

मौर्य ने अखिलेश के निर्वाचन क्षेत्र कन्नौज में पीएसएम महाविद्यालय में भाजपा द्वारा आयोजित संविधान गौरव गोष्ठी के बाद पत्रकारों से कहा, ”सपा के पीडीए का मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों, अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण मिलता है और इसी के चलते चुनाव में जनता ने सपा को नकार दिया।”

मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के साथ जो अन्याय किया, उसे उजागर किया जाएगा।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल