Akhilesh Yadav targeted Yogi cabinet: महाकुंभ में योगी कै​बिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर भी जताई नाराजगी

UP Politics Latest News: महाकुंभ में योगी कै​बिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर भी जताई नाराजगी

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 02:31 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 02:31 PM IST

लखनऊ: UP Politics Latest News उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश 

UP Politics Latest News इस अवसर पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा अब पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्य से काम कर रही है। उन्होंने हाल ही में आयोजित महाकुंभ के दौरान योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक को राजनीतिक आयोजन करार दिया और इस पर कड़ी आलोचना की। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता के दुरुपयोग के साथ धर्म को राजनीति से जोड़ने का प्रयास किया है, ताकि अगले चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके।

Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर 

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया लगातार कई पोस्ट किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि “कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाए। कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना यह पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं वह लोग।”

Read More: Baida First Look: हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा 55 सेकेंड का वीडियो, जानें कब रिलीज होगी फिल्म 

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता

इसके अलावा अखिलेश यादव ने डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “अभी अमेरिका ने जो फैसला लिया है कि जन्म से आपको नागरिकता नहीं मिलेगी, तो सोचिए कितने भारतीयों को वापस आना पड़ेगा, तो उसमें यह सरकार क्या करेगी?”

Read More: Death of elephant cubs Raigarh: हाथी के शावक की मौत, मुसबहरी डेम के दलदल में फंसा मिला शव, 2 दिनों में दो शावक की गई जान

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “मिल्कीपुर हम सब लोग मिलकर जीतकर दिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पुलिस आगे कर दी है, निष्पक्ष चुनाव होगा तो ऐतिहासिक जीत समाजवादी पार्टी की होने जा रही है।”

क्या अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर कोई विशेष बयान दिया?

हां, अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को राजनीतिक उद्देश्य से काम करने का आरोप लगाया।

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक को क्यों आलोचना की?

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक को राजनीतिक आयोजन बताया। उनका कहना था कि भाजपा ने धर्म को राजनीति से जोड़ने की कोशिश की है और इसका उद्देश्य आगामी चुनावों में लाभ उठाना है।

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर क्या कहा?

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बारे में कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव को जीतकर दिखाएगी, और भाजपा के द्वारा पुलिस का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। उनका मानना है कि निष्पक्ष चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी।

अखिलेश यादव ने डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर क्या चिंता जताई?

अखिलेश यादव ने डोनाल्ड ट्रंप के नागरिकता से जुड़े फैसले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से भारतीयों को वापस लौटना पड़ सकता है, और सरकार को इस स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

क्या सपा ने सोशल मीडिया पर कोई बयान जारी किया?

हां, समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और आरोप लगाया कि कुंभ जैसे धार्मिक स्थल पर राजनीतिक फैसले लेना गलत है। पार्टी ने इसे एक राजनीतिक संदेश देने का प्रयास बताया।