Akhilesh Yadav News: "नोटबंदी की वजह से कांग्रेस सांसद के घर से बरामद हुआ इतना सारा पैसा, माफ़ी मांगे भाजपा" : अखिलेश यादव | Akhilesh Yadav News

Akhilesh Yadav News: “नोटबंदी की वजह से कांग्रेस सांसद के घर से बरामद हुआ इतना सारा पैसा, माफ़ी मांगे भाजपा” : अखिलेश यादव

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2023 / 11:13 PM IST
,
Published Date: December 10, 2023 11:13 pm IST

लखनऊ: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से बरामद हुए 200 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इस मामले को सीधे तौर पर भाजपा शासन में हुए डिमॉनेटाइजेशन यानी नोटबंदी से जोड़ दिया है।

CM Vishnudeo Sai News: भगत और सिंहदेव के बाद एक और पूर्व मंत्री ने की CM साय की तारीफ.. बताया सज्जन व्यक्ति, करेंगे प्रदेश का विकास

मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम यादव ने कहा “भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली। एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज साहू) नहीं, इस तरह के न जाने कितने घरों में पैसा होगा… जो सरकार नोटबंदी जैसा फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन, आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है?… हम 2022 का वो दिन याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के घर से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपया निकला था। उस समय भाजपा के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि समाजवादियों का पैसा है…”

Akhilesh Yadav News

शाह ने भी साधा निशाना

इस पूरे मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस समेत पूरे इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में साय ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौक़ा है जब किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुई हो।

भ्रष्टाचार का यह ‘एटीएम’ गांधी परिवार में किसका: स्मृति

अमित शाह से पहले केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने धीरज प्रसाद साहू के परिसर से बेहिसाब नकदी की बरामदगी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार का यह ‘एटीएम’ गांधी परिवार में किसका है, इस सवाल के जवाब का इंतजार रहेगा। वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी की ओर से एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का अब तक का सबसे बड़ा भंडार होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers