लखनऊ: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से बरामद हुए 200 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इस मामले को सीधे तौर पर भाजपा शासन में हुए डिमॉनेटाइजेशन यानी नोटबंदी से जोड़ दिया है।
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली। एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज… pic.twitter.com/OGel0IkrAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम यादव ने कहा “भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली। एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज साहू) नहीं, इस तरह के न जाने कितने घरों में पैसा होगा… जो सरकार नोटबंदी जैसा फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन, आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है?… हम 2022 का वो दिन याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के घर से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपया निकला था। उस समय भाजपा के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि समाजवादियों का पैसा है…”
#WATCH बिहार: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मुझे बड़ा आश्चर्य है, आजादी के बाद किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी नहीं बरामद हुई है। करोड़ों रुपये की वसूली हुई है लेकिन पूरा… pic.twitter.com/bAjHrWoOuK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
Akhilesh Yadav News
शाह ने भी साधा निशाना
इस पूरे मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस समेत पूरे इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में साय ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौक़ा है जब किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुई हो।
भ्रष्टाचार का यह ‘एटीएम’ गांधी परिवार में किसका: स्मृति
अमित शाह से पहले केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने धीरज प्रसाद साहू के परिसर से बेहिसाब नकदी की बरामदगी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार का यह ‘एटीएम’ गांधी परिवार में किसका है, इस सवाल के जवाब का इंतजार रहेगा। वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी की ओर से एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का अब तक का सबसे बड़ा भंडार होगा।