‘बंदूक के दम पर चल रही यूपी की सरकार..’ अतीक अहमद की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

'बंदूक के दम पर चल रही यूपी की सरकार..' AIMIM chief Asaduddin Owaisi targeted the BJP government of UP

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 08:12 AM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 08:30 AM IST

उत्तर प्रदेश। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मैंने शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।

READ MORE: CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीन मरीजों की मौत, आज सामने आए इतने नए मरीज 

ओवैसी ने कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बननी चाहिए। मैं सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश करता हूं वह इसका स्वत: संज्ञान ले और इस पर एक समय सीमा में जांच होनी चाहिए। इस कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी न हो क्योंकि उनकी मौजूदगी में यह हत्या हुई है। आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनको आतंकवादी नहीं कहेंगे तो देश भक्त कहेंगे? क्या यह (भाजपा) फूल का हार पहनाएंगे? जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से ढूब मरो तुम लोग।

READ MORE: मारे गए अतीक और अशरफ, UP के कई जिलों में हाई अलर्ट , प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर फोर्स… 

ओवैसी ने आगे कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है। अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा। इतना ही नहीं ओवैसी ने ये भी कहा कि हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल मनाए और इस मामले का स्वता: संज्ञान ले वरना यह चलता रहेगा। संविधान के मुताबिक उन सब पुलिस वालों को उनकी सर्विस से निकालना चाहिए।

READ MORE: यूपी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी को बर्खास्त करने की मांग, मंत्री ने बताया आसमानी फैसला 

बता दे कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आमजन में दहशत का माहौल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें