Murder of Husband due to Reels
आगरा: Supari for Husband आधुनिकता के रंग में रंगी दुनिया में आज कल लोग समय से पहले ही अपने फैसले लेने लगे हैं, जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्दबाजी और बिना सोचे समझे गुस्से में लिए गए फैसले अक्सर इंसान को बबार्द कर देते हैं। ऐसा ही कुछ आज कल पति-पत्नी के रिश्तों में देखने को मिलता है, छोटी सी बात हुई नहीं कि अलग रहने का फैसला कर लेते हैं और बात तलाक तक पहुंच जाती है। ऐसे ही एक मामले में पति से अलग रह रही पत्नी ने ऐसा कांड कर दिया है कि पूरे देश में चर्चा होने लगी है।
Supari for Husband दरअसल मामला आगरा के एक गांव का है। भिंड रहने वाली युवती की शादी बाह के युवक से 9 जुलाई 2022 को हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच तो सब कुछ ठीक था, लेकिन दो महीने बीतते ही रिश्तों में खटास आने लगी। शादी को पांच महीने ही बीते थे कि पत्नी अपने पति को छोड़ मायके चली आई। मायके आने के बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ भरण पोषण का केस दायर कर दिया।
वहीं, अब मायके में रह रही पत्नी ने हाल ही में अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लिखा कि ”पति को मारने वाले को 50000 रुपए दूंगी…मेरी शादी मर्जी के खिलाफ हुई है। वहीं, पति की मानें तो इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे। इस घटना के बाद से पति दहशत में है और उसने सुरक्षा की मांग की है।
पूरे मामले में पति की मानें तो उसने भी पत्नी पर आरोप लगाया है। पति का कहना है कि उसका शादी से पहले से अफेयर चल रहा है। पत्नी की मायके के पड़ोस में किराए के रहने वाले युवक के साथ उसके अवैध संबंध है, जिसके चलते वह आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा करती थी। वहीं, पति का कहना है कि ससुराल वालों और पत्नी के आशिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
Read More: Gwalior Crime News : एक हफ्ते से लापता युवक का शव मिला जंगल में, इस वजह से की गई थी हत्या