आगरा। UP News एक ऐसा मामला सामने आया जिसने परिवार परामर्श केंद्र में सबको चौंका दिया। पत्नी रातभर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर चैट में व्यस्त रहती थी। पति परेशान होकर कमरे से बाहर जाता तो पत्नी दरवाजा बंद कर लेती और पूरी रात कुंडी नहीं खोलती। शादी के आठ महीने बीत जाने के बाद भी यह रवैया नहीं बदला, तो पति ने पुलिस से मदद मांगी।
पति ने काउंसलर को बताया कि उसकी पत्नी के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स और दोस्त हैं। वह देर रात तक उनसे बात करती है लेकिन पति के लिए समय नहीं निकालती। कई बार समझाने पर भी वह अपनी आदतें बदलने को तैयार नहीं हुई। इस वजह से घरवाले भी पति को ताने देने लगे।
read more: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अगले सप्ताह भारत की यात्रा करने की संभावना
काउंसलिंग के दौरान पत्नी को समझाया गया और उसने वादा किया कि अब रात को सोशल मीडिया पर चैट नहीं करेगी। इसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई। परिवार परामर्श केंद्र की नोडल अधिकारी पूनम सिरोही ने बताया कि गुरुवार को चार दंपतियों के बीच समझौता कराया गया।
एक अन्य मामले में, पत्नी ने ब्रांडेड मिक्सर न मिलने पर मायके जाने का फैसला कर लिया। पति ने बताया कि उसने 18 महीने की किस्तों पर बाइक खरीदी थी। जब पत्नी ने मिक्सर की मांग की, तो उसने दो महीने बाद किस्त खत्म होने पर लाने का आश्वासन दिया। लेकिन पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और दो महीने से वहीं थी।
read more: पहले केंद्र को राज्य का दर्जा बहाल करने का मौका दिया जाना चाहिए: उमर अब्दुल्ला
काउंसलिंग के दौरान पति ने माफी मांगते हुए मिक्सर लाने का वादा किया। इसके बाद पत्नी घर लौटने के लिए तैयार हो गई।