Sub inspector Caught with Lady Inspector in Objectionable Position

Sub inspector Caught with Lady Inspector: महिला थाना प्रभारी के साथ अय्याशी करते पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों का वीडियो

Sub inspector Caught with Lady Inspector: महिला थाना प्रभारी के साथ अय्याशी करते पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों का वीडियो

Edited By :  
Modified Date: August 4, 2024 / 10:32 AM IST
,
Published Date: August 4, 2024 10:32 am IST

आगरा: Sub inspector Caught with Lady Inspector शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आज के समय में आम बात हो गई है। आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैें। हालांकि ऐसा भी देखा गया कि एक्सट्रा मैरिटल अफेसर की बात सामने आने के बाद अक्सर रिश्ते ही खराब होते हैं। कई बार तो बात मारपीट तक आ जाती है। ऐसा ही एक मामला इन ​दिनों उत्तर प्रदेश की ताज आगरा से सामने आया है, जहां दरोगा साहब महिला थाना प्रभारी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए हैं। संदिग्ध हालत में पकड़ाने के बाद महिला थाना प्रभारी और दरोगा का जो हाल हुए उसे पूरे शहर ने देखा और दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है।

Read More: Best Emerging State Award: ऑर्गन डोनेशन में MP को मिला ‘बेस्ट इमर्जिंग स्टेट’ का खिताब, इस जिले में हुए सबसे ज्यादा अंगदान…

Sub inspector Caught with Lady Inspector सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं और गाली-गलौज भी कर रहे हैं। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई हुई है कि उसके कपड़े भी फट गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो रकाबगंज थाने के दरोगा हैं और वो अपने ही थाने की महिला थाना प्रभारी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए हैं और इसके बाद उनकी जमकर धुनाई हुई है। यही नहीं दो महिलाओं ने रकाबगंज महिला थाना प्रभारी को पकड़ रखा था और उसको थप्पड़ मार रही थी।

Read More: Gatari Amavasya 2024: आज मनाई जा रही है गटारी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व…

मिली जानकारी के अनुसार रकाबगंज थाना प्रभारी और थाने में ही पदस्थ दरोगा लिव इन में रह रहे थे। दोनों के बीच लंबं समय से अफेयर चल रहा था। हाल ही में दरोगा ने मेडिकल लीव ली थी और वो अपनी पत्नी से झूठ बोलकर थाना प्रभारी के साथ रंगरलियां मना रहे थे। लेकिन शनिवार शाम अचानक दरोगा के सरकारी आवास में दरोगा की पत्नी आ धमकी। इस दौरान दरोगा की पत्नी वहां आ धमकी और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Read More: Today Live News and Updates 04 August 2024 : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, भारी बारिश से बिगड़े हालात, पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, जानें देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

थाना रकाबगंज में शनिवार की शाम अचानक वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देखा की थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। पिटने वाला युवक बनियान पहने था और दो लोग उसके साथ मारपीट कर रहे थे और चिल्ला रहे थे। यही नहीं दो महिलाओं ने रकाबगंज महिला थाना प्रभारी शैली राणा को पकड़ रखा था और उसको थप्पड़ मार रही थी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी इस घटना का वीडियो बनाने में लगे थे। जब मामला सबके सामने आया तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

Read More: Road Accident: कार से भिड़ंत के बाद गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की थम गई सांसें, मृतकों में मां-बेटा भी शामिल

बताया गया कि पिछले कई दिनों से उन्होंने अपने घर से संपर्क नहीं किया था तो पत्नी गीता को शक हो गया और उन्होंने पता लगाना शुरू किया कि पति आजकल कहां आ जा रहे हैं। जांच पड़ताल करने पर उन्हें कही से सूचना मिली की पवन आगरा में हैं तो वह अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर और भतीजे दिग्विजय के साथ आगरा आ गईं। उन्हें जानकारी मिली की उनके पति के वर्तमान में आगरा में तैनात इंस्पेक्टर शैली राणा से संबध हैं। जब दोनों की पोस्टिंग एक साथ नोएडा में थी तो उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं।

Read More: Aadi Amavasai: ‘आदि अमावसाई’ पर थूथुकुडी समुद्र तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पूर्वजों के लिए की पूजा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers